Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है... (Jammu Kashmir Poonch Encounter Update) सेना ने 2 और दहशतगर्दों को जहन्नुम का रास्ता दिखाया है... जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना ने बताया कि इस इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं, जिसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया. (Operation Mahadev) इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी कर दी है. इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबल की टीम ने मुठभेड़ में दोनों आतंकियों मार गिराया है.
#jammukashmir #operationmahadev #poonch #breakingnews #indianarmy #jammukashmir #srinagar #dachigam #jammukashmir #srinagar #dachigam #operationmahadev #encounter #terrorists #securityforces #antiterrorop #pahalgam #sonmarg #india #news #currentaffairs #indianarmy #jkpolice